
गुवा: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएआईएल), गुवा ओर माइंस की ओर से शनिवार को शाम 4 बजे मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) कमल भास्कर के नेतृत्व में और उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार की देखरेख में घाटकुड़ी, गंगदा और लिपुंगा गांवों में 70-70 कंबल जरूरतमंद वृद्ध ग्रामीणों के बीच वितरित किए गए.
यह वितरण कार्यक्रम सारंडा क्षेत्र में अचानक बढ़ी ठंड से ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था. SAIL गुवा प्रबंधन ने गुवा खदान के आसपास स्थित 18 सीएसआर गांवों में कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की है. इससे पूर्व जोजोगुटु, राजाबेड़ा, रोवाम, दुईया और लेम्ब्रे गांवों के निवासियों के बीच भी कंबल वितरित किए गए थे.
इसके साथ ही, जोजोगुटु और छोटानागरा गांवों की महिलाओं के बीच एक मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. एसएआईएल गुवा प्रबंधन सीएसआर के तहत सारंडा क्षेत्र के 18 गांवों में निरंतर विकास योजनाओं का संचालन कर रहा है, जिसमें नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं भी शामिल हैं. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें: झारोटेफ की बैठक में भाग लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम की टीम हुई धनबाद रवाना