Potka: स्मृतियों में अमर रहे सनातन माझी, चौथी पुण्यतिथि पर जननेता को श्रद्धासुमन अर्पित

Spread the love

पोटका: पोटका के पूर्व विधायक एवं झारखंड आंदोलन के कर्मठ सिपाही रहे स्वर्गीय सनातन माझी की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा व आदर के साथ याद किया गया. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थानीय जनसमुदाय ने उन्हें कृतज्ञता के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की.

स्थानीय लोगों ने कहा कि स्व. माझी ने पोटका क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार और सामाजिक उत्थान के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा. उनकी सरलता, सहजता और मधुर व्यवहार ने उन्हें जनमानस का प्रिय बना दिया था.

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी रनिता सरदार प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं. साथ ही कार्यक्रम में तरफ परगना सुशील हंसदा, मोचीराम हांसदा, असित मंडल, परिमल मंडल, तुषार मंडल, देव पालित, कुशो मंडल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. संध्या होते-होते कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भावुक उपस्थिति देखी गई.

शिक्षा और जनसेवा के प्रतीक सनातन माझी को जादूगोड़ा में श्रद्धांजलि

झारखंड आंदोलन के समर्पित सेनानी स्वर्गीय सनातन माझी की चौथी पुण्यतिथि पर बालीजुड़ी चौक, जादूगोड़ा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

समारोह को संबोधित करते हुए तरफ परगना सुशील हांसदा ने कहा कि सनातन माझी का जीवन शिक्षा और समाज सेवा को समर्पित था। उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके सरल और मृदुभाषी स्वभाव ने उन्हें जन-जन का प्रिय बना दिया था।

श्रद्धांजलि सभा में पोटका विधायक की अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी रोनिता सरदार ने प्रतिनिधित्व किया। साथ ही कार्यक्रम में मोचीराम हांसदा, असित मंडल, परिमल मंडल, तुषार मंडल, देव पालित, कुशो मंडल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी ने सनातन माझी के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

स्व. माझी की पुण्यतिथि पर लोगों की उपस्थिति और भावनात्मक श्रद्धांजलि इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने न केवल एक जनप्रतिनिधि के रूप में, बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी के रूप में क्षेत्र के लोगों के हृदय में अमिट छवि बनाई है।

 

इसे भी पढ़ें : Potka: हमले का बदला चाहिए! मशाल जुलूस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन


Spread the love

Related Posts

Seraikela  : नीमडीह में कार-बाइक में टक्कर, दो गंभीर, एमजीएमसीएच रेफर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दुर्गामंदिर के सामने चांडिल-पुरुलिया एनएच 18 पर सोमवार की देर शाम कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो…


Spread the love

Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने  दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई.…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *