
पुणे: बॉलीवुड अभिनेत्री और सलमान खान की पूर्व प्रेमिका संगीता बिजलानी के पुणे के मावल स्थित फार्महाउस में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. यह फार्महाउस पवना बांध के समीप तिकोना गांव में स्थित है. संगीता बिजलानी जब चार महीने बाद फार्महाउस लौटीं, तो वहां बर्बादी का दृश्य देख दंग रह गईं.
संगीता बिजलानी ने पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में बताया कि फार्महाउस का मुख्य दरवाज़ा टूटा हुआ था. खिड़की की ग्रिलें भी क्षतिग्रस्त पाई गईं. अंदर जाने पर पाया गया कि एक टेलीविज़न गायब था और दूसरा टूट चुका था. ऊपर की मंज़िल पूरी तरह से अस्त-व्यस्त थी. बिस्तर, रेफ्रिजरेटर और अन्य कीमती घरेलू सामान या तो चोरी हो गए थे या बुरी तरह तोड़ दिए गए थे.
संगीता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि चोरों ने CCTV कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे घटना की वीडियो फुटेज सुरक्षित नहीं रह सकी. यह आशंका जताई जा रही है कि चोरी योजनाबद्ध तरीके से की गई है.
संगीता ने बताया कि वह अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण लंबे समय से फार्महाउस नहीं जा सकीं. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने संपत्ति को निशाना बनाया.
लोनावाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने बताया कि एक विशेष टीम को मौका मुआयना के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि नुकसान और चोरी का पूरा आकलन होने के बाद अपराध की एफआईआर दर्ज की जाएगी.
पुलिस की प्रारंभिक जांच जारी है. सवाल यह भी है कि इतने महीनों तक फार्महाउस की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था क्यों नहीं थी. साथ ही CCTV कैमरे फेल होने से जांच में कठिनाई आने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें :
Stuntman की मौत ने Akshay Kumar को झकझोरा, अब हर स्टंट कलाकार को दिलाएंगे बीमा सुरक्षा कवच