
चाईबासा: बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में मंगलवार को 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का शानदार आगाज़ हुआ.
उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में संत विवेका इंग्लिश स्कूल, चाईबासा ने गतवर्ष की विजेता पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को एकतरफा मुकाबले में 113 रनों से पराजित कर सभी को चौंका दिया.
संत विवेका ने मजबूत स्कोर खड़ा किया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संत विवेका इंग्लिश स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 173 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
टीम की ओर से प्रमुख योगदान रहे:
अंकित कुमार पासवान – 30 रन
चंदन प्रसाद – 19 रन
देवेंद्र सोनखर – 18 रन
नवनीत शर्मा – 17 रन
पद्मावती जैन शिशु मंदिर की ओर से निलेश कुमार दास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट (28 रन देकर) हासिल किए.
मयंक पाठक ने 2 विकेट (24 रन देकर) लिए, वहीं आनंद बोदरा, मोहित कुमार दास, अनीक राय और उज्ज्वल शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी सरस्वती शिशु मंदिर की पारी
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर की टीम मात्र 12.4 ओवर में 60 रनों पर ढेर हो गई. सिर्फ सुशांत कुमार ही 15 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष कर सके, बाकी कोई बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.संत विवेका इंग्लिश स्कूल की ओर से जैद अख्तर ने 3 रन देकर 4 विकेट लेकर विपक्ष की रीढ़ तोड़ दी.अभिज्ञान सिंह और नवनीत शर्मा को 2-2 विकेट, तथा आदित्य पोद्दार को 1 विकेट मिला.
मैन ऑफ द मैच: जैद अख्तर
अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रुख पलटने वाले जैद अख्तर को “मैन ऑफ द मैच” के खिताब से नवाजा गया. यह पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम के कोच प्रणय विश्वकर्मा द्वारा प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: नन्हे कलाकारों ने रेखाओं और रंगों में उतारी अपनी कल्पना, परशुराम जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता