
चांडिल: टाटा-रांची मुख्य राज्यमार्ग 33 पर चौका थाना के सामने 50 बेड के अस्पताल भवन निर्माण का शिलान्यास 19 मई को विधिवत रूप से ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया.
तीन करोड़ से अधिक की लागत
यह अस्पताल भवन झारखंड सरकार की स्वीकृति के तहत 3 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनेगा. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (झा.रा.भ.नि.नि.लि.) परियोजना कार्यान्वयन इकाई, सरायकेला-खरसावां को सौंपी गई है. निर्माण कार्य जिला स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत संपन्न होगा.
9 महीने में निर्माण का लक्ष्य
निर्माण एजेंसी ने दावा किया है कि यह भवन 9 महीनों के भीतर तैयार कर लिया जाएगा. यह अस्पताल स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा.
शिलापट पर नहीं दी गई लागत व मजदूरी की जानकारी
हालांकि शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा कि शिलापट पर न तो कुल प्राक्कलित राशि का उल्लेख किया गया है, न ही मजदूरी या अन्य व्यय मदों की जानकारी दी गई है. इससे पारदर्शिता को लेकर सवाल उठे.
कार्यक्रम में अनेक लोग रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सबिता मार्डी, स्थानीय मुखिया, पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रह्लाद महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. स्थानीय जनता ने इसे विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: शिव-काली मंदिर में चोरी का शर्मनाक मामला, इंवर्टर और नकदी समेत हजारों रुपये गायब