सरायकेला: नीमडीह प्रखंड में बृहस्पतिवार को अंचल अधिकारी अभय द्विवेदी ने बांदू क्षेत्र में अवैध रूप से लदे बालू के हाइवा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान एक हाइवा वाहन जब्त किया गया।
जब्त हाइवा के मालिक की पहचान कर ली गई है और पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। यह घटना उस गंभीर समस्या को उजागर करती है कि एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध बालू खनन और परिवहन रात के समय भी जारी है।
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने खनन, पुलिस और परिवहन विभाग को संयुक्त जांच अभियान चलाने और अवैध बालू परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें :
घाटशिला उपचुनाव: टाइगर जयराम महतो का दौरा, जनता से भाजपा-झामुमो को नकारने की अपील