
सरायकेला: जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला खनन विभाग की टीम ने आज विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश पर की गई. खास तौर पर सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नया पुलिया और आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गौरी–सापड़ा समेत अन्य संभावित स्थलों को चिन्हित कर जांच की गई.
निरीक्षण के दौरान एक वाहन (संख्या JH 11C – 5561) को अवैध बालू खनिज ले जाते हुए पकड़ा गया. मौके पर वाहन को जब्त कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए आदित्यपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. प्रशासन ने इसे खनिज अधिनियम और परिवहन नियमों का उल्लंघन मानते हुए संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतप्ति ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और उसके परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी और औचक निरीक्षण की कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे. प्रशासन किसी भी स्तर पर अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: 2 अगस्त को होगा ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह – 2025’, उल्लेखनीय योगदानकर्ताओं को मिलेगा सम्मान