सरायकेला: सरायकेला परिसदन में मंगलवार को झारखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा कोल्हान मीडिया टैलेंट हंट को लेकर एक अहम प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम की प्रभारी व कांग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग) के नेता अख्तर अली ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी नए, ऊर्जावान और सक्षम प्रवक्ताओं की तलाश में है।
अख्तर अली ने कहा कि समाज में ऐसे कई युवा हैं जिनमें देश और राज्य के मुद्दों को समझने और रखने की क्षमता मौजूद है, लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिलता।
उन्होंने कहा “कांग्रेस ऐसे युवाओं को मंच देना चाहती है ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें और संगठन की आवाज को मजबूती से रख सकें।”
पार्टी का मकसद ऐसे वक्ताओं को तैयार करना है जो संगठन की नीतियों और विचारों को मीडिया में प्रभावी तरीके से रख सकें, देश व झारखंड के मुद्दों पर पार्टी का पक्ष मजबूती से प्रस्तुत करें तथा आम जनता और विभिन्न समूहों के साथ सहज संवाद स्थापित कर सकें।
कांग्रेस ने प्रवक्ता चयन प्रक्रिया की रूपरेखा जारी की है:
आवेदन की अंतिम तिथि: 5 तारीख
छंटनी (स्क्रूटनी) और समीक्षा: 15 व 16 तारीख
चयन का आधार: साक्षात्कार के माध्यम से आवेदक की वाकपटुता, मुद्दों की समझ और व्यक्तित्व का आकलन किया जाएगा
अख्तर अली ने जिले के इच्छुक युवाओं से अपील की—”जो युवा समाज और राजनीति को समझते हैं, वे आगे आएं और इस प्रक्रिया में भाग लें। कांग्रेस उन्हें उचित मंच देगी।”
जिला अध्यक्ष का आरोप: भाजपा संविधान से छेड़छाड़ कर रही
प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राज बागची ने कहा कि भाजपा संविधान के मूल अधिकारों से छेड़छाड़ कर रही है, और ऐसे समय में मजबूत प्रवक्ताओं की जरूरत और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राज बागची, कांग्रेस महासचिव टुकून भंज, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो, सहित कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें :