
सरायकेला: नीमडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालकों ने चतरा जिले के प्रज्ञा सीएससी कर्मी की आत्महत्या मामले में जांच और न्याय की मांग को लेकर बीडीओ कुमार एस. अभिनव को एक मांग-पत्र सौंपा। सीएससी कर्मियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चतरा जिले में हुई आत्महत्या की घटना न सिर्फ दुखद है बल्कि प्रशासनिक उपेक्षा का प्रतीक भी है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और संबंधित दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कई पंचायतों के सीएससी संचालक हुए शामिल
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान विभिन्न पंचायतों के सीएससी संचालक एकजुट होकर उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से
इस अवसर पर आदरडीह पंचायत: ताराक नाथ दास,लुपुंगडीह पंचायत: विवेक गोप,टेगाडीह पंचायत: सचीन सिंह चेलियामा और विधान चंद्र मंगल, तिल्ला पंचायत: उत्तम कुमार राम,सीमा गुंडा पंचायत: बासुदेव महतो,लाकड़ी पंचायत: विभिषण महतो, चिगड़ापारकी पंचायत: विश्वनाथन सिंह, गोराडीह पंचायत: विनोद कुमार मुर्मू,बड़ेदा पंचायत: रवि रंजक, झिमड़ी पंचायत: दीनबंधु महतो, हेवेन पंचायत: अधिर हजामत, समानपुर पंचायत: उज्जल नाग आदि शामिल थे
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सीएससी संचालकों में इस घटना को लेकर गहरी नाराज़गी है। उनका कहना है कि राज्यभर में सीएससी कर्मी अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, और ऐसी घटनाएं उनके मनोबल को तोड़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :
Potka: चतरा के प्रज्ञा केंद्र संचालक की आत्महत्या से उबाल, तीन दिन की हड़ताल शुरू