सरायकेला: सरायकेला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आत्मा (Agricultural Technology Management Agency) शासकीय निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आत्मा अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति और प्रभावशीलता की समीक्षा करना था।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत योजनाओं का कार्यान्वयन समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे लक्षित परिणाम समय पर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कृषकों की सहभागिता बढ़ाने और सभी क्रियान्वयन एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) के तहत रबी सत्र में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि रबी फसलों से संबंधित गतिविधियाँ क्लस्टर एप्रोच के माध्यम से संचालित की जाएँ, ताकि योजनाओं का अधिकतम लाभ सीधे किसानों तक पहुँच सके और उत्पादन में वृद्धि हो।
बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, जिला कृषि पदाधिकारी, उप निदेशक आत्मा और संबंधित विभागों के पदाधिकारी तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: जनवरी में लगेगा जिला स्तरीय किसान मेला, ATM और BTM के रिक्त पदों पर भी होगी नियुक्ति