Saraikela : उपायुक्त ने चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

Spread the love

 

सरायकेला : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनावी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और मजबूत करने के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, मतदाताओं का पंजीकरण नियम, 1960; चुनाव संचालन नियम, 1961; माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और भारत के चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश, मैनुअल और हैंडबुक का अनुपालन करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गयी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित किये गये।

मतदाता सूची त्रुटिरहित हो

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मतदाता सूची त्रुटिरहित हो, प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, सुधार करना आदि का काम निरंतर चलता रहता है। उन्होने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ निरंतर सम्पर्क में रहें तथा अपने बूथ लेवल एजेंट का चयन कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची उपलब्ध कराए। साथ ही उपायुक्त ने 1950 टोल फ्री मतदाता हेल्प लाईन नम्बर का आम लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की अपील की।

मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक कराने का निर्देश

वही एक से अधिक जिला या राज्य में मतदाता सूची मे नाम वाले मतदाताओं का जाँचोपरान्त मतदाता सूची से नाम विलोपीत करने की सुझाव पर उपायुक्त नें कहा कि शेष बचे हुए मतदाताओं का भी मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक करा लिया जायेगा इस प्रक्रिया मे आप सभी भी सहयोग करें जिससे ऐसे मतदाताओं की पहचान कर नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जा सकें। शहरी क्षेत्र मे कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए BLOs के माध्यम से बूथवार मतदाताओं का सत्यापन कर नजदिकी मतदान केंद्र पर नाम जोड़ने का सुझाव पर उपायुक्त नें कहा की सभी राजनितिक दल आगामी 27 मार्च 2025 तक बूथ लेवल एजेंट का चयन कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची उपलब्ध कराए ताकि बीएलओ के साथ बीएलए को टैग कर मतदाताओं की सत्यापन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सके।

ये थे मौजूद 

बैठक में अपर उपायुक्त सरायकेला-खरसावां -सह- निर्वाची निबंधन पदाधिकारी 57- खरसावां विधानसभा क्षेत्र  जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में जल संकट, सांसद से टैंकरों से पानी सप्लाई शुरू कराने का आग्रह


Spread the love
  • Related Posts

    Jadugora : चोरों ने यूसिल की चारदीवारी के कंटीले तार को काटा

    Spread the love

    Spread the love  जादूगोड़ा : चोरों ने जादूगोड़ा मोड़ चौक के गोलचक्कर के समक्ष यूसिल चारदीवारी के कंटीले तार को काट कर गिरा दिया। इधर इस घटना के बाद आशंका…


    Spread the love

    Adityapur : चित्रांश महापरिवार का स्वर्गीय उषा श्रीवास्तव के चौथे पुण्य स्मृति पर रक्तदान शिविर आयोजित

    Spread the love

    Spread the love  आदित्यपुर : चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, श्री चित्रगुप्त मंदिर आदित्यपुर एवं विश्व चित्रांश परिवार ( ट्रस्ट),गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय उषा श्रीवास्तव के चौथे पुण्य स्मृति…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *