
सरायकेला : पावन सावन माह के चौथे सोमवार की पूर्व संध्या पर कांवरियों का आस्था भरा जत्था पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित बाड़ेदा शिव मंदिर की ओर श्रद्धा और भक्ति के साथ रवाना हुआ। इससे पहले उन्होंने सरायकेला क्षेत्र के सुवर्णरेखा नदी तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में स्नान कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और जल उठाव किया। सैंकड़ों की संख्या में मौजूद कांवरियों ने नारा लगाया – “बोलबम! हर हर महादेव!”
श्रद्धालु मानते हैं कि यह यात्रा सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि बाबा भोलेनाथ के प्रति समर्पण और विश्वास की मिसाल है। सोमवार को यह सभी कांवरिया बाड़ेदा मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।
श्रीराम सनातन समिति का सेवा शिविर, कांवरियों के लिए खुला दिल से दरवाज़ा
लुपुंगडीह में अरुण गोप की दुकान के सामने स्थित स्थल पर श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल समिति की ओर से कांवड़ यात्रियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समिति अध्यक्ष आकाश महतो ने रिबन काटकर और नारियल फोड़कर विधिपूर्वक किया।
उन्होंने बताया कि सेवा शिविर में कांवरियों के लिए यह सारी व्यवस्थाएं की गई हैं:
गर्म पानी
शुद्ध पीने का पानी
गर्म दूध व चाय
बिस्कुट, जूस, रसना
विश्राम की जगह
आकाश महतो ने कहा “यह सेवा शिविर प्रभु की कृपा से आज दोपहर से सोमवार सुबह तक लगातार जारी रहेगा। हर कांवरिये की सेवा हमारे लिए सौभाग्य की बात है।” इस अवसर पर समिति के ग्राम प्रधान लखन गोप, प्रशांत गोप, अरुण गोप, विद्याधर गोप, नयन सिंह, जयसूर्या, सुरेन्द्र दास, निर्मल गोप, धनंजय गोप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Chandil: रघुनाथपुर में कांवरियों के लिए सेवा भंडारा, बच्चों ने भी निभाई भागीदारी