Saraikela: जनवरी में लगेगा जिला स्तरीय किसान मेला, ATM और BTM के रिक्त पदों पर भी होगी नियुक्ति

सरायकेला:  सरायकेला जिला समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, उद्यान, भूमि संरक्षण और सहकारिता विभागों के वित्तीय वर्ष 2024–25 एवं 2025–26 में स्वीकृत योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को लक्षित परिणाम समय पर प्राप्त करने, समन्वित प्रयास सुनिश्चित करने और योजनाओं के परिणामोन्मुख कार्यान्वयन पर विशेष बल देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ATM और BTM के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए, ताकि योजनाओं की गति बढ़ सके।

किसानों के समूह बनाकर प्रशिक्षण भेजने, योजनाओं का लाभ अधिकतम किसानों तक पहुँचाने, और पंचायत एवं ग्राम स्तर पर दीवार लेखन कर योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुँचाने पर भी जोर दिया गया।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जनवरी में जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित किया जाए और उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने अफीम की खेती से प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक उत्पादक खेती को बढ़ावा देने और किसानों को आवश्यक तकनीकी व आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने पर बल दिया।

बैठक में कृषक क्रेडिट कार्ड (KCC) और रबर राइस थ्रेसर, आटा–राइस मिल जैसे कृषि उपकरणों के लिए किसानों को बैंक ऋण की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (LDM) को कहा गया कि शाखा प्रबंधक संवेदनशीलता के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरा करें और किसानों के आवेदन अनावश्यक रूप से निरस्त न करें।

उपायुक्त ने कृषि भूमि के नमूना संग्रहण और परीक्षण में तेजी लाने पर बल दिया। सभी पंचायतों से मिट्टी के नमूने इकट्ठा कर उनकी गुणवत्ता के आधार पर किसानों को उपयुक्त फसलों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

मत्स्य विभाग को उपयुक्त स्थलों और समितियों का चयन कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने और संरक्षित क्षेत्रों में फूल, केला, अदरक, स्ट्रॉबेरी, ऑल-मिर्चा जैसी फसलें उगाने हेतु इच्छुक किसानों को योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने सभी कोल्ड स्टोरेज इकाइयों को सक्रिय करने और धान अधिप्राप्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए गोदाम क्षमता वाले केंद्रों की सूची तैयार कर प्रस्ताव भेजने पर भी जोर दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उप निदेशक आत्मा और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

इसे भी पढ़ें :

घाटशिला उपचुनाव: किन्नर समाज के सिद्धि प्राप्त जटाधारी बाबा संदीप ने की बाबूलाल सोरेन की जीत की भविष्यवाणी

Spread the love

Related Posts

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Jamshedpur: टेल्को पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 ग्राम अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार

जमशेदपुर:  टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट मैदान के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टाइगर मोबाइल में तैनात जवान तबरेज़ आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *