
सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत के गायत्री होटल 2 में बुधवार को राष्ट्रीय कोल सेना के अध्यक्ष विष्णु बानरा की अध्यक्षता में आदिवासी हो महासभा की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में हो समाज के कई प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक में समाज के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ.
समाज की प्रमुख चिंताएं
बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु धर्मांतरण को रोकना, अन्तरजातीय विवाह पर रोक, मानकी मुंडा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं मजबूत करना और हो समाज के नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा की गई. इस दौरान सर्वसम्मति से गणेश गागराई को तीसरी बार आदिवासी हो समाज का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
उपस्थित गणमान्य लोग
बैठक में मानकी मुंडा संघ के जिला अध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा, राष्ट्रीय कोल सेना के अध्यक्ष विष्णु बानरा, झारखंड आंदोलनकारी सभा समिति के अध्यक्ष शंकर सोय, राउतु सामाद-दिउरी, मदरु ओमंग-मुंडा, पंचाय सुरेन, जानो देवगम, अन्नु पुर्ती, शुरू माई, शो सुम्मी माय पुर्ती, शिवनाथ सोय, सुरेश हेसा, तारा मुनि बंदिया (उपाध्यक्ष आदिवासी हो युवा महासभा), पवन महतो और धनेश्वर गागराई समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे. इस बैठक में हो समाज के विकास और उनके हितों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो समाज के लिए कारगर साबित होंगे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: ईचागढ़ विधायक ने हरिनाम संकीर्तन में लिया भाग, युवाओं से की यह अपील