Saraikela: गुंडीचा मंदिर में उमड़ा आस्था और उल्लास का सैलाब, रथ मेला बना आस्था का केंद्र

Spread the love

सरायकेला: श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा के पावन अवसर पर गुंडीचा मंदिर परिसर में आयोजित रथ मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना करने और रथयात्रा के उत्सव का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

श्री जगन्नाथ मेला समिति के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि यह रथयात्रा इस क्षेत्र का प्रमुख पर्व है, जो भक्तों के लिए गहरी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। भगवान के विग्रहों की पूजा कर भक्तजन आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

मेला समिति द्वारा धार्मिक वातावरण सृजित करने हेतु भव्य देवसभा का आयोजन किया गया है। दरबार के केंद्र में विशाल गरुड़ पर लक्ष्मी-नारायण की प्रतिमा विराजित है। बाएं ओर भक्ति काल के संतों—मीराबाई, तुलसीदास, तुकाराम आदि—का चित्रण किया गया है, वहीं दाहिने ओर हस्तिनापुर दरबार में द्रौपदी चीरहरण और जुआ क्रीड़ा के दृश्य दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।

मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, स्वादिष्ट व्यंजनों की दुकानें और मीना बाजार भी आकर्षण का केंद्र हैं। लोग पूरे उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं और विभिन्न स्वादों का आनंद ले रहे हैं।

गुंडीचा मंदिर में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही है, जिससे मेला में आने वाले लोगों को संगीतमय और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त हो रहा है।

यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक मेल-जोल का अवसर भी है। लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, संवाद करते हैं और सामूहिक उल्लास का अनुभव करते हैं।

मेले की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ तैनात हैं। आयोजकों द्वारा भी सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

रथमेला को सफल बनाने में गोविंद कुमार साहू, छोटेलाल साहू, रूपेश कुमार साहू, भोला मोहंती, संदीप कवि सहित समिति के कई सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें : Bahragora: बाढ़ की रोकथाम को लेकर BDO ने दिए सख्त निर्देश, स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी पर भी रहा ज़ोर


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *