सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र के लोप्सो गांव में जंगल के बीच संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम की गई।
एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में नकली और अवैध अंग्रेजी शराब तैयार कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने पर तुरंत विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया और टीम कुचाई की ओर रवाना हुई।
जैसे ही पुलिस टीम लोप्सो जंगल में पहुंची, 2-3 व्यक्ति पुलिस को देख भाग गए। सशस्त्र जवानों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन घने जंगल और झाड़ियों का लाभ उठाकर वे फरार हो गए।
![]()
भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त
पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया और कई अवैध सामग्री बरामद की:
- 8 नीले ड्रम (200 लीटर क्षमता) में लगभग 1600 लीटर स्प्रिट
- सफेद स्कॉर्पियो (JH05AP 3535)
- 68 पेटी KINGS GOLD और 12 पेटी BLACK TIGER – कुल 80 पेटियां (~720 लीटर)
- 15 जार (20 लीटर क्षमता) में लगभग 300 लीटर शराब
- बोतलों के ढक्कन, खाली बोतलें, लेबल, कार्टन बंडल, रंग मिलाने वाले डिब्बे और तिरपाल
इस तरह कुल मिलाकर 1020 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी है। छापेमारी जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह अवैध कारोबार कब से चल रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।