Saraikela-Kharsawan Press Club चुनाव 24 मई को, बैलेट पेपर से होगा मतदान

Spread the love

आदित्यपुर: पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के बहुप्रतीक्षित चुनाव की तारीख तय कर दी गई है। आगामी 24 मई (शनिवार) को क्लब के सभी पदों के लिए चुनाव संपन्न होंगे। इस घोषणा के साथ ही संगठन में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

बैठक में बनी सर्वसम्मति
सोमवार को आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पदों के लिए मतदान कराया जाएगा और बैलेट पेपर प्रणाली से चुनाव संपन्न होंगे।

इन पदों के लिए होगा चुनाव
चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत निम्नलिखित पदों के लिए सदस्य मतदान करेंगे:

अध्यक्ष (1 पद)

महासचिव (1 पद)

कोषाध्यक्ष (1 पद)

उपाध्यक्ष (4 पद)

सचिव (11 पद)

नामांकन और नियमावली
निर्णय लिया गया कि नामांकन पत्र मंगलवार से उपलब्ध होगा, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 मई (शुक्रवार) निर्धारित की गई है। नामांकन शुल्क ₹2000 रखा गया है।

नए सदस्यों को न तो मतदान का अधिकार होगा और न ही वे किसी पद के लिए उम्मीदवार बन सकेंगे।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य
इस बैठक में स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य अरुण कुमार माझी, विपिन कुमार वार्ष्णेय, के दुर्गा राव, विश्वरूप पांडा, सुमंगल कुंडू (केबु), नवीन प्रधान, संजय मिश्रा, प्रमोद सिंह सहित निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महासचिव एमडी रमज़ान अंसारी, उपाध्यक्ष रासबिहारी मंडल, आईटी प्रभारी आशीष झा, राहुल चंद्रा, अंकित शुभम, परमेश्वर गोराई, संतोष साहू, रविकांत गोप, विजय कुमार साव, जगन्नाथ चटर्जी, शंभु सेन आदि उपस्थित रहे।

बढ़ी चुनावी सरगर्मी
सभी पदों के लिए चुनाव घोषित होने से पत्रकार समुदाय में नई ऊर्जा और उत्साह देखा जा रहा है। सदस्य अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में रणनीति बनाने में जुट गए हैं। आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार और जोड़तोड़ की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें :

Adityapur: बिजली समस्या को लेकर सक्रिय हुए पुरेन्द्र, 24 मई को लगेगा विशेष कैंप

Spread the love
  • Related Posts

    Seraikela  : नीमडीह में कार-बाइक में टक्कर, दो गंभीर, एमजीएमसीएच रेफर

    Spread the love

    Spread the loveसरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दुर्गामंदिर के सामने चांडिल-पुरुलिया एनएच 18 पर सोमवार की देर शाम कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो…


    Spread the love

    Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

    Spread the love

    Spread the loveबहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने  दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई.…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *