Saraikela-Kharswan प्रशासन अलर्ट, सर्पदंश से सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

Spread the love

सरायकेला:  सर्पदंश की घटनाओं में मानसून के दौरान बढ़ोत्तरी को देखते हुए सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने इसे एक चिकित्सीय आपात स्थिति बताते हुए कहा कि यदि सही प्राथमिक उपचार और त्वरित चिकित्सा सहायता समय पर मिल जाए, तो जीवन की रक्षा संभव है.

भ्रम से नहीं, जानकारी से जीतें
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्पदंश से बचाव और उपचार को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. नागरिकों को अप्रमाणित उपायों या अफवाहों की बजाय चिकित्सकीय जानकारी पर भरोसा करना चाहिए.

Advertisement

सर्पदंश हो जाए तो क्या करें?
पीड़ित को शांत और स्थिर रखें

साँप से दूरी बनाए रखें

घाव वाले अंग को स्थिर रखें, उसे हिलाएं नहीं

यदि अंग में जूता, कड़ा, घड़ी या टाइट कपड़ा हो, तो तुरंत हटा दें

पीड़ित को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाएं

यदि सांस लेने में दिक्कत हो तो पीठ के बल लिटाकर गर्दन सीधी रखें

क्या न करें — इन गलतियों से बचें
घबराएं नहीं, पीड़ित पर मानसिक दबाव न डालें

साँप को मारने या पकड़ने की कोशिश न करें

घाव को न काटें, न चूसें और न ही कोई रसायन या जड़ी-बूटी लगाएं

घाव को कसकर न बांधें

घरेलू या परंपरागत उपचार से बचें

कैसे करें बचाव?
अंधेरे स्थानों पर जाते समय टॉर्च का उपयोग करें

खेतों या झाड़ियों में कार्य करते समय पूरे शरीर को ढकने वाले वस्त्र पहनें

रात में खुले में न सोएं. मच्छरदानी या तिरपाल का प्रयोग करें

घबराएं नहीं, तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें
उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिलेवासी किसी भी सर्पदंश की स्थिति में न घबराएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

आपातकालीन सहायता के लिए कॉल करें: ☎️ 15400

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्र स्तर पर झारखंड का परचम जमशेदपुर- बुंडू समेत इन शहरों ने भी मारी बाजी

 

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: आशियाना अनंतारा में भूमि पूजन के साथ दुर्गा पूजा पंडाल की तैयारी शुरू

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  मानगो एनएच-33 स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में इस साल होने वाली दुर्गा पूजा की शुरुआत भूमि पूजन से हो गई। रविवार को पंडित विश्वनाथ पांडा ने पूरे…


    Spread the love

    Saraikela: बिजली बिल भुगतान अब रविवार को भी संभव, कल खुला रहेगा JBVNL ऑफिस

    Spread the love

    Spread the loveसरायकेला:  झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के चांडिल कार्यालय ने रविवार को भी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कलेक्शन काउंटर और ATP मशीन चालू रखने का निर्णय…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *