
सरायकेला: जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय, खरसावां का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पूर्वाह्न 10:45 बजे तक कार्यालय पूरी तरह बंद था. न कोई पदाधिकारी मौजूद था, न ही कोई कर्मचारी.
शासकीय दायित्वों के प्रति इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीईईओ सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश जारी किया है.
मिश्रा ने सख्त लहजे में कहा कि शासन व्यवस्था में अनुशासन, समय की पाबंदी और उत्तरदायित्व की भावना अत्यंत आवश्यक है. किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि कार्यालय की नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाएगी और भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: गांव में घुसा 12 हाथियों का झुंड, गांव के स्कूल और खेतों में मचाया तांडव