
सरायकेला: उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर अनुमंडलीय अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होंगे. इन शिविरों का उद्देश्य दिव्यांग नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें सरकारी प्रमाण-पत्र प्रदान करना है.
सिर्फ ऑर्थो और जनरल फिजीशियन जांच की सुविधा
शिविर में ऑर्थोपेडिक और जनरल फिजीशियन से संबंधित स्वास्थ्य जांच की जाएगी. साथ ही इसी से संबंधित दिव्यांग प्रमाण-पत्र भी जारी किए जाएंगे. अन्य श्रेणियों के प्रमाण-पत्र इस शिविर के दायरे में नहीं होंगे.
सरायकेला अनुमंडल में शिविर की तिथियां
सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में 20 मई से यह शिविर प्रारंभ होंगे. निर्धारित तिथियों के अनुसार शिविर का आयोजन निम्नलिखित रूप से किया जाएगा:
20 मई – कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
21 मई – राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
23 मई – गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
26 मई – खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
लाभ उठाने की अपील
जिला प्रशासन ने सभी पात्र दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने प्रखंड में आयोजित शिविर में भाग लें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचें, ताकि समय पर जांच और प्रमाणन की प्रक्रिया पूरी की जा सके.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: पशु रोगों से सुरक्षा की ओर बहरागोड़ा का बड़ा कदम, 26 पंचायतों में तैनात हुए टीकारक