
सरायकेला: सरायकेला जिले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई और आगे की दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में सहायक अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भूमि अभिलेख उप समाहर्ता और सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे. अपर उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन और मुद्दों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की. बैठक के दौरान अपर उपायुक्त ने अंचलवार दाखिल-खारिज, म्यूटेशन, और भूमि सुधार से संबंधित मामलों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि इन मामलों का समयबद्ध समाधान किया जा सके.
इसके अतिरिक्त, उन्होंने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. इस कदम से मामलों की गति में तेजी आने की उम्मीद जताई गई है, जिससे नागरिकों को त्वरित और प्रभावी सेवा मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में जन्मा दुर्लभ पूंछ वाला बच्चा, चिकित्सा जगत में हलचल