
सरायकेला: जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने सोमवार को खरसावां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदमडीहा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षक उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, स्वच्छता एवं आधारभूत सुविधाओं की समग्र समीक्षा की गई.
निरीक्षण के क्रम में शिक्षिका ज्योत्स्ना बेहरा के बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनके वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश जारी किया.
मिश्रा ने छात्राओं की उपस्थिति में कमी पर चिंता जताई और शिक्षकों को अभिभावकों से संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद किया और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया.
निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को नियमित सफाई सुनिश्चित करने और परिसर को स्वच्छ व आकर्षक बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें और विद्यालय में अनुशासित, सहयोगी व प्रेरणादायक वातावरण सृजित करें.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: शिक्षा कार्यालय के निरीक्षण में पहुंचे DEO, बंद मिला कार्यालय – रोका गया सभी कर्मियों का वेतन