Saraikela: सर्वेक्षण और पहचान की प्रक्रिया शुरू, बेसहारा बच्चों को मिलेगा सामाजिक न्याय

Spread the love

सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) सरायकेला-खरसावां द्वारा गठित साथी समिति ने सामाजिक न्याय की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए निमडीह प्रखंड के बाड़ेदा और सबर टोला बुरुडीह गांव का दौरा किया। यह पहल राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) की योजनाओं के अंतर्गत की जा रही है, जिसका उद्देश्य है—बेसहारा और आधार कार्ड विहीन बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना। दौरे के दौरान समिति ने गांवों में रह रहे निराश्रित और असुरक्षित स्थिति में जीवन यापन कर रहे बच्चों की पहचान हेतु सर्वेक्षण किया। यह कार्य 26 मई से 26 जून तक चलेगा, जिसमें उन बच्चों की सूची तैयार की जाएगी जिनके पास आधार कार्ड नहीं है और जो अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित हैं।

शिविरों के माध्यम से मिलेगा पहचान का अधिकार
DLSA द्वारा यह भी तय किया गया है कि 27 जून से 5 अगस्त तक विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविर लगाकर इन बच्चों का आधार पंजीकरण किया जाएगा, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें और उनकी पहचान को वैधानिक रूप से दर्ज किया जा सके।

साथी समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण
इस पहल को प्रभावी बनाने हेतु DLSA सरायकेला ने 23 मई को साथी समिति के सदस्यों के लिए एक ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया, जिसमें उन्हें सर्वेक्षण की प्रक्रिया, संवेदनशील व्यवहार, और सरकारी प्रावधानों की जानकारी दी गई। समिति में डीसीपीओ, परियोजना समन्वयक सहित कई अन्य सदस्य शामिल हैं, जो इस कार्य को मिलकर संचालित कर रहे हैं। इस संपूर्ण अभियान का उद्देश्य है—हर उस बच्चे तक पहुँच बनाना जो आज भी समाज और व्यवस्था से उपेक्षित है। सर्वेक्षण और आधार पंजीकरण के बाद ऐसे बच्चों के लिए आवश्यक सहायता और पुनर्वास की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें :

Bahragora: शोक की घड़ी में बनी सहारा, सेवा संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ

Spread the love

Related Posts

Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

Spread the love

Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


Spread the love

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *