Saraswati Puja: डी.बी.एम.एस. कॉलेज में माँ सरस्वती का 5000 चूड़ियों से किया श्रृंगार, विद्यार्थियों ने पीले परिधान में की पूजा

Spread the love

जमशेदपुर: डी.बी.एम.एस. कॉलेज में आज माँ वीणावादिनी की पूजा अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुई. पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण था, जहाँ छात्र-छात्राओं ने पीले परिधान में देवी सरस्वती की आराधना की. कार्यक्रम का संचालन अंतरा ने किया, जबकि संगीत शिक्षिका अमृता चौधरी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ सरस्वती वंदना गाई.

 

 


5000 चूड़ियों से अद्भुत श्रृंगार

इस वर्ष अंजलि गणेशन और काजल महतो के निर्देशन में 5000 से अधिक चूड़ियों से माँ सरस्वती के मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया. इस अनूठे कार्य में लड़कों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. डेविड, रिचर्ड, अमीषा, स्वीटी और पूजा ने चूड़ियों को बाँधकर माँ सरस्वती का सिंहासन तैयार किया, जो आकर्षण का केंद्र बना.

 

वृहद आयोजन में हुआ देवी का आह्वान

कॉलेज प्रांगण में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने श्लोकों एवं सरस्वती वंदना के माध्यम से देवी का आह्वान किया. सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन एवं अंजली गणेशन ने तमिल में सरस्वती स्तुति की प्रस्तुति दी.

 

पुजारी ने किया विधिवत अभिषेक

पूजा विधि-विधान से सम्पन्न हुई, जिसमें पुजारी ने माँ सरस्वती का दूध, दही, जल और नारियल पानी से अभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने फूल अर्पित कर देवी की आराधना की और मंगलकामना की. दो घंटे तक चली इस पूजा में कॉलेज अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर स्वयं उपस्थित रहे. डी.बी.एम.एस. ट्रस्टी शिव शंकर सिंह, गर्वनिंग बॉडी के सेक्रेटरी सतीश, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप पद्मा शिवा, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल ने भी छात्रों संग पूजा में भाग लिया.

 

विद्यार्थियों ने दी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

अर्पिता चक्रवर्ती, त्रिशा, इशिका और तनुश्री ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की.
रवि, वर्षा, नेहा पटेल, बेबी और प्रियंका कुमारी ने श्लोकों का सस्वर वाचन किया.
सौमिनी, मुस्कान कुमारी, श्रिस्टी, पूजा, प्रमिला, प्रियदर्शिनी, अंकिता, मुस्कान राज, बेबी, एलिजा सामद और इंशा सिद्दीकी ने वसंत पंचमी गीत की प्रस्तुति दी.

 

भोग वितरण और समापन

पूजा के उपरांत सभी ने श्रद्धापूर्वक भोग ग्रहण किया. कार्यक्रम का संचालन मनीषा कुमारी ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें: Saraswati Puja: Chakulia में 40000 रुपये की लागत से बना शिवलिंग आकृति का पंडाल, आस्था और कलाकारी का अद्भुत संगम


Spread the love

Related Posts

Raksha Bandhan 2025: किस दिशा में बैठकर बांधें राखी? कितनी गांठें होती हैं शुभ – जानिए रक्षाबंधन के जरूरी नियम

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का खास दिन है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी…


Spread the love

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *