
- राहुल ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, कहा- संविधान और वोटर अधिकारों पर हमला हो रहा है
- लालू बोले – राहुल और तेजस्वी मिलकर भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे
सासाराम : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम से ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। यह यात्रा बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी वोटर लिस्ट संशोधन के विरोध में शुरू की गई है। राहुल गांधी ने सुआरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ चुनाव की लड़ाई नहीं है, बल्कि संविधान बचाने का आंदोलन है। उन्होंने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों और कमजोर वर्गों के वोट के अधिकार को खत्म करने की साजिश हो रही है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मनसा पूजा का शुभारंभ, पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने किया पंडाल का उद्घाटन
राहुल बोले – वोट नहीं बचा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां महागठबंधन की जीत के बाद अचानक एक करोड़ नए वोटर सूची में जोड़ दिए गए, जिससे चुनावी नतीजे पलट गए। उन्होंने सवाल किया, “ये जादू कैसे हुआ?” राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और चुनाव आयोग की भूमिका संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अब चुप नहीं बैठेगा और हर मोर्चे पर इस लड़ाई को लड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : Sasaram : ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में बोले राहुल, बिहार का चुनाव चोरी नहीं होने देंगे
महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण देकर राहुल ने उठाए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सवाल
इस जनसभा में लंबे समय बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मंच पर नजर आए। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, “चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए।” लालू ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को एकजुट विपक्ष का चेहरा बताते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा को उखाड़ फेंकना जरूरी है। इस रैली के साथ ही बिहार की राजनीति में नया जोश और गर्मी आ गई है, और आने वाले दिनों में यह यात्रा राज्य की सियासत को नई दिशा दे सकती है।