
मुंबई : ICICI बैंक के बचत खाते में अब मिनिमम बैलेंस 50000 रुपये बनाए रखना होगा. यह नियम 1 अगस्त 2025 से प्रभावी माना जाएगा. पहले यह अमाउंट 10 हजार रुपये था. ऐसे में अगर आप मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. मेट्रो और शहरी इलाके में अब कम से कम 50 हजार, अर्द्ध-शहरी इलाकों में 25 हजार और गांवों में 10 हजार औसतन बैलेंस बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें : Bihar: दानापुर रेलखंड पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 600 भेड़ों की मौत