चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। कंदरबेरा चौक के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में आदित्यपुर निवासी विशाल सिंह (43) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक विशाल सिंह अपने साथी पवन और सुमन के साथ स्कूटी से मंजीत होटल भोजन करने जा रहा था। जैसे ही वे दोबो रोड के पास पहुंचे, अचानक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी पवन चला रहा था।
हादसे में घायल पवन और सुमन को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। मृतक विशाल सिंह के परिवार में 10 साल का एक बच्चा भी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: बागबेड़ा में विश्वकर्मा पूजा पर हादसा, गैराज में लगी भीषण आग