एसडीएम ने ऑब्जर्वेशन होम एवं बाल सुधार गृह का किया औचक निरीक्षण, बीड़ी, गांजा, रस्सी, मोबाइल, समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

Spread the love

ऑब्जर्वेशन होम एवं रिमांड होम का निरीक्षण करती एसडीएम

“अनुमंडल दंडाधिकारी ने जताई नाराजगी, प्रबंधन को कार्यशैली में सुधार के दिए सख्त निर्देश”

जमशेदपुर : घाघीडीह स्थित ऑब्जर्वेशन होम एवं बाल सुधार गृह का बृहस्पतिवार को
अनुमंडल दंडाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार ने औचक निरीक्षण किया। मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह एवं सुदीप्त राज उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान ऑब्जर्वेशन होम की जांच किए जाने पर वहां से मोबाइल, बीड़ी, रस्सी, गांजा आदि आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ, जिसे जप्त कर लिया गया। होने पर अनुमंडलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए ऑब्जर्वेशन होम प्रबंधन को कार्यशैली में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिए। इंट्री गेट पर भी गार्ड द्वारा बगैर पूछताछ के इंट्री देने पर उन्होंने फटकार लगाई एवं बगैर इंट्री किए किसी को भी परिसर के अंदर नहीं जाने देने के निर्देश दिए। ऑब्जर्वेशन होम परिसर में साफ-सफाई की भी कमी पाई गई, मौके पर मौजूद शिक्षक को उन्होंने उपलब्ध संसाधनों के बेहतर रख रखाव व परिसर की नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ऑब्जर्वेशन होम प्रबंधन की समस्याओं को भी सुना, उन्होने स्टाफ का कमी बताई जिसपर यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया । वहीं जप्त सामानों की सूची बनाते हुए नष्ट करने का निर्देश दिया गया।

 

“बच्चों से संवाद स्थापित कर सकारात्मक जीवन की दी प्रेरणा”

बरामद नशीला पदार्थ

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बाल सुधार गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होने किचन, बच्चों के रूम, परिसर आदि का मुआवना किया। बाल सुधार गृह में 19 बच्चे एवं केयरटेकर मौजूद थे। उपस्थिति रजिस्टर व स्टॉक आदि अपडेट पाया गया, वहीं उपलब्ध अन्य संसाधनों जैसे प्रोजेक्टर के बेहतर इस्तेमाल को लेकर निर्देशित किया गया। बच्चों से संवाद स्थापित कर अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्हें जीवन में अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान को लेकर प्रेरित किया । प्रबंधन को प्रोजेक्टर के माध्यम से अच्छी डॉक्यूमेंट्री, फिल्म, जानकारी पूर्ण वीडियो आदि दिखाने के निर्देश दिए जिससे उपलब्ध संसाधन का सही उपयोग हो एवं बच्चों के मन मस्तिष्क पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़े। उन्होने बच्चों की उचित निगरानी के साथ चीजों को व्यवस्थित रखने के भी निर्देश दिए।


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : प्रेमचंद जयंती पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में साहित्यिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय. के मानवीकी संकाय की ओर से विश्वविद्यालय के सुवर्णरेखा ऑडिटोरियम में हिन्दी साहित्य के कालजयी लेखक मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य…


Spread the love

Gua : गुवा सिंगिंग स्टार परिवार ने पार्श्व गायक मो.रफी को पुण्यतिथि पर किया याद

Spread the love

Spread the loveगुवा : गुवा के नानक नगर में हरजीवन कश्यप की अगुवाई में गुवा सिंगिंग स्टार परिवार के सदस्यों ने हिंदी सीने जगत के महानतम पार्श्व गायक मो.रफी की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *