चेंबर भवन में ‘‘कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिये बायोचार (जैविक कोयला) प्रौद्योगिकी पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Spread the love

 

बायोचार न केवल कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायक है,बल्कि मृदा की उर्वरता बढ़ाने में सहायक है – राजीव मंगल

जमशेदपुरः सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में शुक्रवार को ‘‘बायोचार (जैविक कोयला) की अभिनव तकनीक और कार्बन उत्सर्जन में इसकी भूमिका’’ पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में टाटा स्टील के वाईस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी) राजीव मंगल उपस्थित थे. इस संगोष्ठी का उद्देश्य उद्योगों और व्यापारिक जगत को बायोचार तकनीक के महत्व और पर्यावरा संरक्षण में इनके अनुप्रयोगों से अवगत कराना था. इस दौरान पर्यावरणीय और औद्योगिक उपयोगिता पर चर्चा की गई कि कैसे उद्योग इस तकनीक को अपनाकर कार्बन फुटप्रिंट को कम कर सकते हैं. इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजीव मंगल ने बताया कि बायोचार, जो जैविक अपशिष्ट से बनाया जाता है, न केवल कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायक है, बल्कि मृदा की उर्वरता बढ़ाने और कृषि में सुधार करने के लिये भी महत्वपूर्ण है.  उन्होंने बायोचार तकनीक को पर्यावरणीय निरंतरता और औद्योगिक नवाचार का आधार मानते हुये इसे व्यवहार में लाने के लिये सुझाव भी दिये.

संगोष्टी में उपस्थित व्यापारी एवं चेंबर का सदस्य

वहीं चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं उपस्थित उद्यमियों का स्वागत करते हुये कहा कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में इस प्रकार की तकनीकी संगोष्ठियां समय की मांग है. सिंहभूम चेंबर हमेशा उद्यमियों और व्यवसायियों को समय के अनुसार अपने व्यवसाय और उद्यम में बदलाव के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा है ताकि वे आज के अनुरूप अपने व्यवसाय उद्यम को सुचारू ढंग से संचालित कर सके.

इसे भी पढ़ेः गिरिडीह में प्रवासी मजदूरों के सुरक्षित प्रवास को लेकर कार्यशाला का आयोजन

इस अवसर पर मंच संचालन उपाध्यक्ष, उद्योग पुनीत कांवटिया ने जबकि  मानद महसचिव मानव केडिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव बिनोद शर्मा, भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, मोहित मूनका, पीयूष गोयल, पवन नरेडी, चन्द्रकांत जटाकिया, संजय मिश्रा, अक्षय गोयल, राजेश कुमार सोंथालिया, सावरमल अग्रवाल, अजय कुमार, रंजीत सिंह, ओवैस हुसैन, अजीम कौशर सतनाम घोष, प्रशांत अग्रवाल, ओपी ईनानी, मुकेश शर्मा, उपेन्द्र चतरथ, रविन्द्र कुमार, अय कुमार, भरत कुमार जैन के काफी संख्या में उद्यमी एवं व्यवसायीगण उपस्थित थे.


Spread the love

Related Posts

DAV चिड़िया में गूंजा विकसित भारत का संकल्प, छात्रों ने ली शपथ

Spread the love

Spread the loveमनोहरपुर:  डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में ‘युवा मंथन, विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन पूरे उत्साह और संकल्प के साथ किया गया. कार्यक्रम सीबीएसई, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में…


Spread the love

Saraikela: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की प्रदर्शनी में दिखा नवाचार, प्लास्टिक मैनेजमेंट मॉडल को मिला प्रथम स्थान

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला स्थित कुमार विजय प्रताप सिंहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6 से 12…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *