- मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में पूरे दिन चला रक्तदान का महाअभियान
सरायकेला : सरायकेला मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में श्री शनि देव भक्त मंडली (ट्रस्ट) द्वारा 71वां तथा इस वर्ष का 21वां रक्तदान शिविर रविवार को बड़े ही सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह शिविर सरायकेला सदर अस्पताल के सहयोग से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। ठंड की शुरुआत के बावजूद रक्तदाताओं का उत्साह देखते ही बना और धीरे–धीरे मौके पर पहुंचकर लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का संचालन सरायकेला शाखा प्रमुख अमिताभ मुखर्जी के नेतृत्व में किया गया। शिविर में कुल 78 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सिविल न्यायालय भवन के स्थानांतरण पर अधिवक्ता संघ ने जताई चिंता, इमरजेंसी बैठक में हुआ विरोध
डॉक्टरों और मंडली सदस्यों की सक्रिय भूमिका से शिविर रहा सफल
रक्तदान शिविर के सफल संचालन में मंडली के संस्थापक सह संरक्षक और सरायकेला ब्रांच प्रमुख अमिताभ मुखर्जी के साथ सदर अस्पताल की डॉक्टर अनुपमा कुमारी, सीनियर टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, अर्धेंधु कुमार सिंह, चिंता कुमारी, तनुजा कुमारी और मनोज चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अतिरिक्त मंडली सदस्य अभिनाश कबी, कृष्ण चंद्र राणा, बिक्रम सिंह मोदक, बिट्टू दरोगा, बिकाश कुमार दरोगा, नवीन चौधरी, राजेश साहू, मंटू सिंह मोदक, विश्वजीत प्रामाणिक, मिलन बेरा और देवब्रत सिंह कुशवाहा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया। मंडली के इस नियमित सेवा कार्य की सराहना स्थानीय लोगों ने भी की।