- विशेष अभियान में 22 लाख के मोबाइल की बरामदगी, CEIR पोर्टल से मिली मदद
- पुलिस ने लोगों को CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की दी सलाह
सरायकेला : पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम और चोरी हुए कुल 109 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में तकनीकी शाखा, CEIR पोर्टल और दर्ज शिकायतों की मदद ली गई। टाउन हॉल, सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल फोन खुद उनके मालिकों को लौटाए। अपने फोन पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। थाना-वार बरामद मोबाइल में सरायकेला थाना से 22, खरसावां से 18, गम्हरिया और तिरूलडीह से 10-10, आरआईटी से 7, नीमडीह, चौका और कुचाई से 6-6, कांड्रा से 5, आदित्यपुर से 4, राजनगर और ईचागढ़ से 3-3, आमदा ओपी से 3, सीनी और कपाली ओपी से 2-2 तथा चांडिल से 2 मोबाइल शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : Defamation Case : सरकार ने अडानी से संबंधित 138 यूट्यूब वीडियो और 83 इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट करने का दिया आदेश
जिलेभर के 16 थाना क्षेत्रों से बरामद हुए मोबाइल फोन
पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि मोबाइल चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो तुरंत नजदीकी थाना और CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना बेहद आसान है और इसके माध्यम से मोबाइल ट्रैक करने और बरामदगी में काफी मदद मिलती है। पुलिस ने इसे तकनीक आधारित सुरक्षा की बड़ी पहल बताया और भरोसा दिलाया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।