
सरायकेला : यूनियन बैंक रीजनल ऑफिस रांची का मेगा एमएसएमई आउटरीच कैम्प सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वयंसेवी संगठनों से बचत की आदत डालने की अपील की और कहा कि भारत में युवाओं की आबादी अधिक है, जो स्वरोजगार कर सकते हैं और 2047 तक विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं।
एमएसएमई सेक्टर को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया – अंचल प्रमुख
डीसी ने वियतनाम और बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें अपने उत्पादों का निर्यात बढ़ाना चाहिए। उन्होंने उद्यमियों और स्वयंसेवी संगठनों से एक प्लेटफॉर्म पर आकर निर्यातक वस्तुओं का निर्माण करने की अपील की। यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार का फोकस एमएसएमई क्षेत्र पर है और झारखंड में जमशेदपुर और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अग्रणी हैं। यूनियन बैंक का सपना है कि एमएसएमई सेक्टर को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाए।
इसे भी पढे़ं : Chakuliya : हरिनिया में हाथियों ने एसएफसी गोदाम का गेट तोड़ कर पांच बोरी चावल खाया और बर्बाद किया