
जादूगोड़ा: एक समय यूसिल की नरवा पहाड़ आवासीय कॉलोनी का मार्केट कॉम्प्लेक्स दुकानदारों के लिए प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता था, लेकिन अब हालात बिल्कुल उलट हैं। जर्जर छत से लगातार पानी टपकने के कारण दुकानदार प्लास्टिक शीट लगाकर किसी तरह दुकानदारी कर रहे हैं।
दुकानदार संजय रजक समेत करीब आधा दर्जन दुकानों की छत से पानी रिसता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कब वरीय अधिकारियों की नजर इस समस्या पर पड़ेगी और दुकानदारों को इस परेशानी से राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में NH-49 पर भीषण हादसा, ट्रक ड्राइवर का पैर कटा