
नई दिल्ली: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग और विपक्ष के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष अब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। इस पर विपक्षी दलों की मीटिंग में चर्चा भी हो चुकी है, हालांकि अंतिम फैसला होना बाकी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी “वोट चोरी” कर रही है और चुनाव आयोग उसका साथ दे रहा है। विपक्ष का कहना है कि बिहार में SIR प्रक्रिया के जरिए मतदाता सूची से बड़ी संख्या में लोगों के नाम काटे गए हैं।
रविवार (17 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया। आयोग ने कहा कि वोट चोरी की बातें पूरी तरह झूठी हैं और न तो आयोग डरता है और न ही मतदाता। साथ ही आयोग ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने मतदान अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें।
इससे पहले आयोग ने राहुल गांधी से सबूत पेश करने को भी कहा था।
बिहार में SIR के दौरान करीब 65 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए गए थे। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया था कि जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, उनकी सूची सार्वजनिक की जाए। इसके बाद आयोग ने सभी नाम वेबसाइट पर डाल दिए।
उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी गहमागहमी
इसी बीच, उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। वे बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं।
दूसरी ओर, INDIA गठबंधन ने अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। विपक्षी नेता सोमवार शाम फोन या वीडियो कॉल के जरिए चर्चा कर सकते हैं और उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Sasaram : राहुल गांधी ने की ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत, लालू यादव बोले- भाजपा को हर हाल में रोकना है