
मुंबई: तीन साल के अंतराल के बाद आमिर खान ने 20 जून 2025 को फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. अब जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. आमिर खान ने 100 करोड़ रुपये के ओटीटी ऑफर को ठुकराते हुए फिल्म को 1 अगस्त से यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है.
2007 की क्लासिक का ‘आध्यात्मिक सीक्वल’
आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2007 की ब्लॉकबस्टर ‘तारे ज़मीन पर’ की स्प्रिचुअल सीक्वल मानी जा रही है. इसकी कहानी, अभिनय और निर्देशन की जमकर सराहना हुई है. आमिर खान ने पारंपरिक ओटीटी रिलीज ट्रेंड को तोड़ते हुए फिल्म को थिएटर के छह सप्ताह बाद यूट्यूब पर जारी किया है.
कैसे देखें फिल्म यूट्यूब पर?
अब दर्शक यूट्यूब पर फिल्म को ₹100 में किराए पर लेकर देख सकते हैं. इसके लिए:
यूट्यूब पर ‘सितारे ज़मीन पर’ या ‘Aamir Khan Productions’ सर्च करें.
रेंट बटन पर क्लिक कर ₹100 का भुगतान करें.
पेमेंट के 30 दिनों के भीतर फिल्म देख सकते हैं.
एक बार देखना शुरू करने के बाद, 48 घंटे तक फिल्म अनगिनत बार देखी जा सकती है.
स्मार्ट टीवी पर देखने का तरीका
अगर आप स्मार्ट टीवी पर फिल्म देखना चाहते हैं:
यूट्यूब ऐप खोलें और फिल्म सर्च करें.
रेंटल पर क्लिक कर पेमेंट पद्धति कन्फर्म करें.
मोबाइल या लैपटॉप से भी भुगतान कर सकते हैं.
परचेज सेक्शन में जाकर फिल्म को देख सकते हैं – तुरंत या बाद में.
इसे भी पढ़ें : Trump Tariff: भारत को मिली एक हफ्ते की राहत, डेयरी विवाद बना अड़चन