
देवघर: साइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर के चौपा गांव स्थित जंगल में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोप में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन और 7 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अलाउद्दीन अंसारी, राहत अंसारी, शरीफ अंसारी (तीनों आमगाछी, मोहनपुर), वसीम अंसारी (मुरली पहाड़ी, मारगोमुंडा), हिजब अंसारी और वसीम अंसारी (दोनों पथरघटिया, पालोजोरी) शामिल हैं।
गैंग के बारे में सूचना मिली, तत्पश्चात छापेमारी
डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को इस गैंग के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोय और दारोगा प्रफुल्य कुमार मांझी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
साइबर ठगी के तरीके
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार साइबर ठग कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक और सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल और सिम कार्ड की जांच में यह भी पता चला कि ठगी के तीन प्रमुख तरीके थे:
- पीएम किसान योजना के लाभुकों को फर्जी लिंक भेजकर ठगी करना।
- फोन-पे और पेटीएम कस्टमर केयर के पदाधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का झांसा देना और फोन-पे गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करना।
- एयरटेल पेमेंट बैंक के पदाधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट कार्ड को बंद करना और पुनः चालू कराने के नाम पर ठगी करना।
पुलिस अब आरोपियों से और पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।
इसे भी पढ़ें :