मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुक्रवार से शुरू हो गईं। दो दिन बाद वे मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की दुल्हन बनेंगी। हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें स्मृति बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रही हैं।
हल्दी कार्यक्रम में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और अन्य साथी खिलाड़ियों ने धूम मचाई। सभी खिलाड़ी स्मृति की हल्दी में पीले रंग में निखरती दिखीं और माहौल पूरी तरह मस्ती भरा रहा।
स्मृति मंधाना की खुशियों भरी झलकें
फोटोज में स्मृति के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है। हल्दी सेरेमनी के दौरान परिवार वालों और साथियों ने जमकर गुलाल, फूल और हल्दी लगाई, जिससे समारोह और ज्यादा रंगीन बन गया।