
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत के भातकुंडा गांव के नूतनडीह सबर टोला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही से भीषण पेयजल संकट है। इस टोला में पीभीटी योजना अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत वर्ष 2020-21 में स्थापित सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना की जल मीनार पिछले छह माह से खराब है। 10 परिवार पेयजल के लिए परेशानी झेल रहे हैं। टोला में स्थित एकमात्र चापाकल से भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकल रहा है।
जल्द ही सोलर जल मीनार की मरम्मत करायी जाएगी – अभियंता
टोला की शुकुल मनी मुर्मू, सीमंत सबर, गुरु पद सिंह, सबिता सबर, रमनी सबर , सुमिता सबर, ज्योत्सना सबर, मोगली सबर ने बताया कि जल मीनार पिछले छह माह से खराब है। टोला में स्थापित एकमात्र चापाकल का पानी भी पीने योग्य नहीं है। पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं निकलता है। टोला के ग्रामीणों को नहाने के लिए टोला से एक किलोमीटर दूर तालाब जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सोलर जल मीनार की मरम्मत के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में आवेदन दिया गया है। इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता भागीरथ रवानी ने बताया कि सोलर जल मीनार कि जल्द ही सोलर जल मीनार की मरम्मत करायी जाएगी।