- झामुमो नेता ने शोकाकुल परिवार से मिलकर हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
घाटशिला : पावड़ा पंचायत के नूवाग्राम निवासी संतोष सीट (85 वर्ष) का अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद समाचार के बाद दिवंगत मंत्री स्व. रामदास सोरेन के सुपुत्र सोमेश चंद्र सोरेन शोकाकुल परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। श्री सोरेन ने यह भी कहा कि स्व. संतोष सीट का जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : बीडीएसएल महिला कॉलेज में सोलर सिस्टम का उद्घाटन
स्व. संतोष सीट अपने पीछे पांच पुत्रियों झूमा सीट, रूमा सीट, पुतुल सीट, चंदना सीट और जमुना सीट तथा भतीजा मधुसूदन सीट को छोड़ गए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, सोनाराम सोरेन, काजल डॉन, सुशील मार्डी, प्रफुल्ल हांसदा, प्रकाश टुडू, प्रकाश निषाद और अंकुर कावरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो परिवार हर समय परिजनों के साथ खड़ा रहेगा और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। इस संवेदनशील अवसर पर पार्टी का संदेश स्पष्ट था कि सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत बनाए रखना प्राथमिकता है।