- झामुमो नेता की पहल से पीड़ित परिवार को मिला संबल
घाटशिला : गुड़ाबांधा प्रखंड के सिंगापुरा पंचायत अंतर्गत ढोंगादोहो गांव में स्व. बुधू सबर के श्राद्ध कर्म में झामुमो युवा नेता सोमेश चन्द्र सोरेन ने सहयोग किया। 60 वर्षीय बुधू सबर का हाल ही में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों ने सहायता के लिए अजजा उत्थान मंच के जिला अध्यक्ष लोबीन सबर और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू से संपर्क किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने झामुमो नेता सोमेश चन्द्र सोरेन से मुलाकात कर परिवार की समस्या से अवगत कराया और सहयोग का आग्रह किया। सोमेश सोरेन की पहल पर श्राद्ध कर्म के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वेस्ट स्लैग गिराने से धान की फसल हुई नष्ट, डीसी-एसडीएम से शिकायत
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संगठन की पहल
झामुमो नेता सोमेश सोरेन द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री को अजजा उत्थान मंच के जिला अध्यक्ष लोबीन सबर और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू ने परिजनों को सौंपा। इस अवसर पर झामुमो मीडिया प्रभारी गौरांग माहली, मृतक की पत्नी सोरफा सबर, बेटी आरती सबर, सारो सबर, उत्थान मंच के प्रखंड अध्यक्ष बुद्धदेव सबर, धालभुमगढ़ प्रखंड अध्यक्ष छुटु सबर, सदस्य सोना सबर, झामुमो सिंगापुरा पंचायत सचिव सुनील मुर्मू, काली पद कर्मकार, सुराई मुर्मू, कांड़ा सबर, मदन सबर, कुनू सबर, गुल्ठु सबर, नन्दलाल कर्मकार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने झामुमो और सोमेश सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से परिवार को कठिन समय में बड़ा सहारा मिला।