Jamshedpur: मुहल्ला से लेकर बूथ तक सक्रिय संगठन की तैयारी में जुटी कांग्रेस, BLA-2 चयन पर विशेष बल

Spread the love

जमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर साकची प्रखंड कांग्रेस द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक अहम बैठक का आयोजन गुरुवार को सायं 6:30 बजे साकची जेएनएसी चौक के पास किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धर्मा राव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव सह प्रखंड पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे.

 

Advertisement

मुहल्ला और बूथ स्तर पर संगठन निर्माण का आह्वान
जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि साकची प्रखंड के अंतर्गत सभी मुहल्ला कमिटियों का शीघ्र गठन किया जाए. उन्होंने सुझाव दिया कि इन समितियों में समाजसेवी और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगों को शामिल किया जाए.
उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक मुहल्ला क्षेत्र में आने वाले सभी बूथों की बूथ कमिटियों का भी गठन हो, ताकि संगठन की जड़ें नीचे तक मजबूत हों.

 

BLA-2 चयन पर विशेष बल
जिलाध्यक्ष ने चुनाव आयोग एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी की गाइडलाइन के अनुसार BLA-2 की नियुक्ति पर बल देते हुए सभी पदाधिकारियों से कहा कि योग्य कार्यकर्ताओं को इस प्रक्रिया में जोड़ा जाए और फार्म भरवाना सुनिश्चित करें.
उन्होंने आगामी 20 जुलाई को चाईबासा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व पर्यवेक्षकों की अनिवार्य सहभागिता रहेगी. इस शिविर में प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे.

 

संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने की अपील
प्रखंड पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी ने उपस्थित पदाधिकारियों से क्षेत्र भ्रमण कर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को संकलित कर मांग पत्र के ज़रिए संबंधित विभागों तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल चुनाव नहीं, बल्कि जनसेवा के माध्यम से विश्वास अर्जित करना है.

बैठक में आनंद बिहारी दुबे, राकेश तिवारी, धर्मा राव, के.के. शुक्ला, आशुतोष सिंह, कमलेश पांडे, प्रभात रंजन, राजेश चौधरी, ज्योति मिश्रा, अरुण बारीक, दीपक दास, विनोद यादव, सुनीता ओझा, इंदु देवी, बंटी सिंह, विशाल शर्मा, राजीव कुमार सिंह, फिरोज खान, विकास गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar Shravani Mela 2025: शिवगंगा और बाबा मंदिर में NDRF तैनात, 24×7 एक्टिव मोड में काम करने का निर्देश

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: आशियाना अनंतारा में भूमि पूजन के साथ दुर्गा पूजा पंडाल की तैयारी शुरू

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  मानगो एनएच-33 स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में इस साल होने वाली दुर्गा पूजा की शुरुआत भूमि पूजन से हो गई। रविवार को पंडित विश्वनाथ पांडा ने पूरे…


Spread the love

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छोड़ेंगे सरकारी आवास, अब निजी मकान में रहेंगे

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जल्दी ही संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड स्थित उपराष्ट्रपति आवास छोड़ देंगे। उन्हें अभी तक नया सरकारी आवास आवंटित नहीं…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *