
जमशेदपुर: होली के पर्व पर शांति बनाए रखने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले को 13 सुपर जोन और 35 जोन में विभाजित किया जाएगा. इस दौरान विधि-व्यवस्था की निगरानी के लिए कुल 168 मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. इन मजिस्ट्रेट्स में 13 सुपर जोनल, 35 जोनल और 120 सामान्य मजिस्ट्रेट शामिल हैं. इनकी मदद के लिए 2034 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी, जिनमें सशस्त्र हवलदार, सशस्त्र पुलिसकर्मी और लाठीधारी जवान शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों की संख्या इसमें सम्मिलित नहीं है. उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने इस व्यवस्था के तहत सभी अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.
पुलिस बल की तैनाती और विशेष प्रबंध
होली के दौरान पुलिस बल की तैनाती के लिए 238 सशस्त्र हवलदार, 959 सशस्त्र जवान और 837 लाठीधारी जवानों को कार्य में लगाया जाएगा. विशेष रूप से महिला पुलिस कर्मियों को होली ड्यूटी से अलग रखा गया है. इसके अतिरिक्त, रैफ (रैपिड एक्शन फोर्स) को भी तैनात किया जाएगा, साथ ही छह मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति भी की जाएगी.
मजिस्ट्रेट और रिजर्व बल
जिले में कुल 27 रिजर्व मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे, जिन्हें आवश्यकता के अनुसार तैनात किया जाएगा. इनमें से 18 धालभूम अनुमंडल में और 9 घाटशिला अनुमंडल में तैनात किए गए हैं. सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों की तैनाती 13 मार्च की सुबह से 15 मार्च तक प्रभावी रहेगी.
ड्राई डे की घोषणा
होली के दिन 14 मार्च को जिला प्रशासन ने “ड्राई डे” घोषित किया है. इसका अर्थ है कि इस दिन जिले की सभी लाइसेंसी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यह कदम शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कुर्मी समाज का होली मिलन समारोह पटेल भवन में आयोजित, स्वादिष्ट भोजन और ठंडई का लिया आनंद