
रामगढ़: रामगढ़ जिले में “रुआर अभियान” के अंतर्गत स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर राज्य स्तरीय टीम ने 19 और 20 मई को विभिन्न ब्लॉकों का दौरा किया. यह टीम रामगढ़ ब्लॉक, चितरपुर ब्लॉक तथा गोला ब्लॉक में पहुंची और दो दिनों में कुल 11 स्कूलों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण में शामिल रही राज्य स्तरीय टीम
इस टीम में मुकेश कुमार सिन्हा, अनुराधा रानी, एडीपीओ नलिनी रंजन, शारिक कमर, बीईओ सुलोचना कुमारी और प्रभाकर कुमार शामिल थे. टीम ने पहले दिन 6 स्कूलों और दूसरे दिन 5 स्कूलों का अनुश्रवण किया.
पहले दिन निरीक्षण किए गए स्कूल:
उच्च विद्यालय, गंडके
गांधी मेमोरियल जिला सीएम एसओई, रामगढ़
उच्च विद्यालय, कैथा
मध्य विद्यालय, हुहुवा
बेसिक स्कूल, रामगढ़
मध्य विद्यालय, हेड क्वार्टर
दूसरे दिन निरीक्षण किए गए स्कूल:
उच्च विद्यालय, बरियातू
प्राथमिक विद्यालय, बरवाटांड़
प्लस टू उच्च विद्यालय, बांदा
बेसिक स्कूल, चितरपुर
प्राथमिक विद्यालय, छोटकीलारी
व्यापक समीक्षा, हर पहलू पर बारीकी से नजर
निरीक्षण के दौरान टीम ने स्कूलों में रुआर कार्यक्रम, मध्याह्न भोजन (MDM), नामांकन की स्थिति, शिशु पंजी, प्रयास, पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता, आउट ऑफ स्कूल बच्चों की सूची, ड्रॉपबॉक्स और विद्यार्थियों की उपस्थिति जैसे बिंदुओं पर गहन समीक्षा की. इसके साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति और भूमिका का भी अवलोकन किया गया.
अधिकारियों के साथ बैठक और दिशा-निर्देश
दो दिनों के निरीक्षण के उपरांत जिला स्तरीय पदाधिकारियों, बीईओ, बीपीओ, बीआरपी और सीआरपी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
इस दौरान एडीपीओ नलिनी रंजन ने सभी पदाधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने का संदेश दिया. उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि ड्रॉपबॉक्स में नाम दर्ज सभी छात्रों का विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित किया जाए.
गर्मी की छुट्टियों से पहले पुस्तक वितरण का निर्देश
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जिन कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकें ब्लॉकों को प्राप्त हो चुकी हैं, उन्हें गर्मी की छुट्टियों से पूर्व बच्चों को वितरित कर दिया जाए.
समीक्षा बैठक में एडीपीओ नलिनी रंजन, प्राचार्या डाइट बबीता कुमारी, एपीओ कुमार राज, बीपीओ मिथुन सागर (रामगढ़), श्याम सुंदर (गोला), इंशाअल्लाह (चितरपुर) सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: बच्चों को बचाने की पहल: रामगढ़ में निकला तंबाकू विरोधी रथ