
जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच (झाप्रांमायुमं) के द्वारा आयोजित मंडलीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मायुमं स्टील सिटी शाखा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में स्टील सिटी शाखा ने 10 ओवरों में 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें हर्ष शारदा ने अकेले 119 रन बनाए.
जमशेदपुर शाखा का प्रदर्शन
जवाब में मायुमं जमशेदपुर शाखा की टीम 10 ओवरों में 184 रन ही बना सकी, जिसके चलते उन्हें उपविजेता का खिताब मिला. हर्ष शारदा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज‘ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमों ने भाग लिया, जिसमें चाईबासा शाखा, चक्रधरपुर शाखा, टाटानगर अचीवर्स शाखा, जमशेदपुर शाखा और स्टील सिटी शाखा शामिल थीं.
टूर्नामेंट की सफलता पर बधाई
यह टूर्नामेंट 30 जनवरी को टेल्को स्थित टीएमसी क्लब में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडलीय उपाध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया ने टूर्नामेंट की सफलता पर बधाई दी और स्टील सिटी शाखा के आयोजन की सराहना की. मायुमं प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल अनुशासन, समर्पण और सहयोग सिखाते हैं.
आभार ज्ञापन
मौके पर स्टील सिटी शाखा के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने प्रतिभागी टीमों और प्रायोजकों, शंकर सिंघल एवं वाटिका डिस्ट्रीब्यूटर्स, का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में समाजसेवी विजय आनंद मूनका, नंद किशोर अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सुगम सरायवाला, विकास अग्रवाल, दिनकृत अग्रवाल, मोहित मूनका, हर्ष सुल्तानिया, कविता अग्रवाल, लिप्पु शर्मा, बिमल रिंगसिया आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त कार्यालय परिसर में निकला 5 फुट लंबा अजगर