Jamshedpur: वार्षिक समारोह में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक

Spread the love

जमशेदपुर: गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची प्रबंधन के अधीन संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल का वार्षिक समारोह उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक और गीत की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया.

 

मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक एवं सह-पाठयक्रम उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने उनकी मेहनत और लगन की सराहना की.

 

मुख्य अतिथि के प्रेरक शब्द

समारोह में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सरदार सतबीर सिंह सहोता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को कड़ी मेहनत और समर्पण का महत्व समझाया.

 

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

विशिष्ट अतिथि साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने विद्यालय के सतत विकास की बात कही. महासचिव परमजीत सिंह काले और कृतजीत सिंह रॉकी ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया.

 

रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी शाम

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, नाटक और गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं, जिससे अभिभावक और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

 

प्रधानाचार्या का संबोधन

विद्यालय की प्रधानाचार्या टी. शिवा कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि यह समारोह विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है. उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की सराहना की और कहा कि इन्हीं प्रयासों से बच्चों की बहुआयामी प्रतिभा विकसित हो रही है.

 

समापन और आभार व्यक्त

समारोह का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका गुरप्रीत कौर ने किया. गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान निशान सिंह, ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू, सतनाम सिंह घुम्मन, परमजीत सिंह काले, अजायब सिंह, कृतजीत सिंह रॉकी, त्रिलोचन सिंह, मनोहर सिंह, राज कौर, जतिंदरपाल कौर, संतोख सिंह, मधुबाला और मिताली रॉय चौधरी ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनका मनोबल बढ़ाया.

 

इसे भी पढ़ें: Jamshedpur : वरिष्ठ नागरिकों को बजट से हुई निराशा – जेपी पांडेय


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय में शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुआ अधिवक्ताओं का समुदाय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा शोक जताया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्यू बार…


Spread the love

Jamshedpur: अंतिम सोमवारी पर ‘दिशोम गुरु’ को समर्पित होगी भजन संध्या, मनोज तिवारी करेंगे शिव स्तुति

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ परिवार ने निर्णय लिया है कि आज शाम होने वाली रजत जयंती भजन संध्या को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *