Baharagora: जेटेट के सफल अभ्यर्थियों ने सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर की अहम बैठक

Spread the love

बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत नेताजी उद्यान परिसर में गुरुवार को जेटेट पास 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के एक बैठक संपन्न हुई. इसमें मुख्य अतिथि जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार उपस्थित हुए . जिन्हें अभ्यर्थियों द्वारा माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उक्त बैठक में परिमल कुमार द्वारा जिला मुख्यालय एवं उसके भौगोलिक क्षेत्र में आनेवाले सभी प्रखंडों के जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के साथ 26001 सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति को लेकर अहम एवं महत्वपूर्ण बैठक की गई.

जवाब संवैधानिक तरीके से दिया जाएगा

 

जिसमें सैकड़ों की संख्या में पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा (नेताजी शिशु् उद्यान) में पारा एवं गैर पारा अभ्यर्थी शामिल हुए । तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बावजूद इस नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार द्वारा किए जा रहे अनावश्यक विलंब एवं कुछ तत्वों के द्वारा बहाली प्रक्रिया को बाधित करने के निरर्थक प्रयासों को देखते हुए संघ के आगे की रणनीति और दिशा तय करने हेतु सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया । कुमार ने सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि इस नियुक्ति में सरकार की कार्यशैली एवं नियुक्ति प्रक्रिया बाधित करने के लिए असफल प्रयासरत तत्वों पर संघ की पैनी नजर है तथा उनके हर गतिविधि का ससमय, सटीक एवं माकूल जवाब संवैधानिक तरीके से दिया जाएगा ।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त

बैठक में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया गया कि जब तक जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थी की नियुक्ति सहायक आचार्य के पदों पर नहीं हो जाती है तब तक वे अपने कर्तव्य पथ से पीछे नहीं हटेंगे तथा संघर्ष जारी रखेंगे । बैठक के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि 26001 पदों पर आचार्य की नियुक्ति हो जाने से ना केवल झारखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी बल्कि विगत 8 वर्षों से लगातार संघर्षरत, हताश, निराश एवं सरकारी सेवा हेतु वांछित उम्र सीमा के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुके जेटेट उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा. बहाली राज्य में अब तक की सबसे एकल बहाली बनेगी एवं सरकार की एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी । इससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने की दिशा में सरकार की सकारात्मक मंशा भी परिलक्षित होगी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई. इस मौके पर बनबिहारी बेरा,नव कुमार जाना, तपन जाना, हेमंत कर, आशीष घोष, पिनाकी सीट, भावेश बेरा, पार्थ सारथी सरस्वती दे, मानस मैती गोरा चंद खूंटियां, मुरली मोहन पाल, ईश्वर टुडू एवं अन्य सैकड़ों अभ्यर्थी इस बैठक में उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Indian Open Athletic Meet 2025: राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में जमशेदपुर के श्याम कुमार शर्मा करेंगे live Commentry


Spread the love

Related Posts

Jadugora : खुर्शी गांव में ग्रामीणों ने ईटा-भट्ठा बंद करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Spread the love

Spread the love  जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ स्थित हाड़तोपा पंचायत अंतर्गत खुर्शी गांव में किंग ईटा-भट्ठा बंद करने की मांग को लेकर खुर्शी गांव के ग्रामीणों ने बीरेंद्र हांसदा की…


Spread the love

Saraikela : कांड्रा में दिनदहाड़े फायरिंग, एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

Spread the love

Spread the love  सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा क्षेत्र में शुक्रवार को कांड्रा-डुमरा मुख्य मार्ग स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को बाइक सवार बदमाश ने गोली मारकर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *