- डॉ. नंदी जेराई ने किया जटिल मोतियाबिंद का ऑपरेशन, मरीज को मिला नया जीवन
गुवा : सेल किरीबुरु चिकित्सालय में जनसेवा के क्षेत्र में एक और मिसाल कायम की गई है। चिकित्सालय के वरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नंदी जेराई ने पश्चिमी सिंहभूम के हतनाबुरु (छोटानागरा) निवासी 62 वर्षीय जीतू हांसदा का सफल नेत्र ऑपरेशन किया है। वह पिछले कई वर्षों से दोनों आंखों में परिपक्व मोतियाबिंद से पीड़ित थे और आधा मीटर की दूरी तक भी देखने में असमर्थ थे। ऑपरेशन के बाद अब उन्हें स्पष्ट दृष्टि मिल रही है। डॉ. जेराई ने ऑपरेशन से पूर्व मरीज का रक्तचाप नियंत्रित कर सुरक्षित सर्जरी पूरी की।
इसे भी पढ़ें : Jhadgram : झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में इलाज के अभाव में नाबालिग की मौत, परिजनों का हंगामा
ग्रामीणों ने जताया आभार, चिकित्सालय की सेवाओं पर बढ़ा भरोसा
ग्रामीणों ने डॉ. नंदी जेराई और चिकित्सालय प्रशासन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अब किरीबुरु चिकित्सालय में असाध्य रोगों का भी सफल उपचार संभव हो रहा है। सीएमओ डॉ. पी. आर. रंजन सिंह ने कहा कि चिकित्सालय में मरीजों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सतत प्रयास जारी है। इस सफल सर्जरी ने न केवल जीतू हांसदा की जिंदगी में उजाला लौटाया, बल्कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में लोगों का विश्वास भी बढ़ाया है।