नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की ओर से राहुल गांधी की तारीफ के बाद भारतीय राजनीति में सियासी तकरार तेज हो गई है। अफरीदी ने राहुल को सकारात्मक सोच वाला बताया, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा, जबकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार किया।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान अफरीदी ने भाजपा सरकार की आलोचना की और राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती है और गंदे माइंडसेट से सत्ता में आती है, जबकि राहुल गांधी सकारात्मक सोच वाले इंसान हैं और डायलॉग के जरिए दुनिया के साथ चलना चाहते हैं। अफरीदी ने यहां तक कहा कि भारत एक और इजराइल बनाने की कोशिश कर रहा है।
यह बयान उस समय आया, जब एशिया कप मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान में इसको लेकर काफी हंगामा मचा और अफरीदी ने मौका पाकर राहुल की तारीफ और मोदी सरकार की आलोचना कर दी।
अफरीदी की टिप्पणी को भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर हमला करने का हथियार बना लिया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रिय हैं और शाहिद अफरीदी जैसे लोग उन्हें अपना नेता चुन सकते हैं। भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने भी कहा कि अफरीदी, जो हमेशा भारत और कश्मीर को लेकर जहर उगलते रहे हैं, अचानक राहुल की तारीफ करने लगे हैं। इससे साफ है कि राहुल किसके चहेते हैं।
भाजपा के हमले पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया। उन्होंने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर की अफरीदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा – “गुलु गुलु तुम करो, चोंचे तुम लड़ाओ, याराना तुम निभाओ और सवाल हमसे पूछोगे? शर्म करो घटिया भाजपाइयों।”
श्रीनेत का कहना था कि भाजपा खुद अफरीदी से संबंध रखती है, लेकिन कांग्रेस से सवाल पूछ रही है।
अफरीदी के इस बयान ने भारत की घरेलू राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। भाजपा राहुल गांधी को पाकिस्तान का प्रिय बता रही है, जबकि कांग्रेस भाजपा पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगा रही है। अफरीदी पहले भी भारत और कश्मीर को लेकर विवादास्पद बयान देते रहे हैं और इस बार उनकी टिप्पणी ने चुनावी माहौल में राजनीति को और गरमा दिया है।
इसे भी पढ़ें :
Bihar Election: चुनावी बिगुल से पहले शाह का बिहार दौरा, 20 जिलों के नेताओं से करेंगे संवाद