भारत के फेरोक्रोम उद्योग में Tata Steel की पहली पहल, फर्नेस ऑयल की जगह अपनाया क्लीनर फ्यूल

Spread the love

ओडिशा: टाटा स्टील ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए ओडिशा के जाजपुर जिले में स्थित अपने फेरो एलॉयज प्लांट (एफएपी) में फर्नेस ऑयल की जगह पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) का उपयोग शुरू कर दिया है. यह पहल भारत के फेरोक्रोम उद्योग में एक नई शुरुआत है, जो कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाने में मदद करेगी और देश के हरित औद्योगिक भविष्य में योगदान करेगी.

भारत में पहली बार इस प्रकार की पहल

यह पहल भारत के फेरोक्रोम उद्योग में अपनी तरह की पहली है. इस कदम से टाटा स्टील को अपने औद्योगिक संचालन में क्लीनर और अधिक स्थायी विकल्प अपनाने में मदद मिलेगी. इस नए परिवर्तन के साथ, अब टाटा स्टील का फेरो एलॉयज प्लांट क्रोम अयस्क के प्रीहीटिंग के लिए प्राकृतिक गैस का उपयोग करेगा, जो क्रोम अयस्क ब्रिकेट बनाने में इस्तेमाल होता है.

हरित औद्योगिक भविष्य की दिशा में कदम

पीएनजी फैसिलिटी का उद्घाटन करते हुए, टाटा स्टील के एफएएमडी डिवीजन के एग्जीक्यूटिव-इन-चार्ज पंकज सतीजा ने कहा, “प्राकृतिक गैस फर्नेस ऑयल की तुलना में कहीं अधिक स्वच्छ रूप से जलती है. यह उच्च सल्फर सामग्री के कारण होने वाले हानिकारक उत्सर्जन को काफी कम करती है. हम न केवल ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को कम कर रहे हैं, बल्कि कम कार्बन फुटप्रिंट वाले ऊर्जा विकल्पों की ओर भी बढ़ रहे हैं. हमारा लक्ष्य एक स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करना है.”

बीपीसीएल के साथ साझेदारी

टाटा स्टील ने सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल और गैस कंपनी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे. इस एमओयू के तहत, बीपीसीएल द्वारा प्राकृतिक गैस को पाइपलाइन के माध्यम से फेरो एलॉयज प्लांट तक पहुंचाया जाएगा, जिससे न केवल कार्बन फुटप्रिंट में कमी आएगी, बल्कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में भी गिरावट होगी.

उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

एफएपी जाजपुर में आयोजित उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारीगण, जैसे बीडी नंदा (चीफ-ऑपरेशंस, एफएपी जाजपुर), आलोक कुमार पांडा (हेड, एफएपी जाजपुर), और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. इसके अलावा, बीपीसीएल के अस्मान सामल (एक्जीक्यूटिव, ओडिशा) ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : Railways Honour: राजभाषा में उत्कृष्ट योगदान के लिए रेलवे बोर्ड ने 49 रेल कर्मियों को किया सम्मानित


Spread the love

Related Posts

Saraikela: “रक्तदान महादान” के नारे के साथ आधुनिक पावर में रक्तदान शिविर, 47 यूनिट रक्त संग्रह

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: सरायकेला जिले के पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) परिसर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर 47 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।…


Spread the love

South Eastern Railway: दक्षिण पूर्वी रेलवे ने गढ़ा भविष्य, भारत की सबसे लंबी सुरंग का टनल ब्रेक थ्रू सम्पन्न

Spread the love

Spread the loveउत्तराखंड: दक्षिण पूर्वी रेलवे के तत्वावधान में भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग के ‘टनल ब्रेक थ्रू’ का ऐतिहासिक क्षण बुधवार को उत्तराखंड में सम्पन्न हुआ. यह सुरंग…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *