
जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी, सुंदर नगर मंडल द्वारा 20 मई को सेना के सम्मान में “विराट तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया. राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत इस आयोजन का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा ने किया. यात्रा की शुरुआत राम मंदिर, सुंदर नगर से हुई और यह सुंदर नगर चौक तक पूरे उत्साह और गरिमा के साथ निकाली गई.
सैनिकों के प्रति श्रद्धा, नागरिकों में जोश
इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना था. साथ ही देशवासियों, विशेषकर युवाओं में देशभक्ति की भावना को जाग्रत और प्रगाढ़ करना भी इस आयोजन की प्रमुख भावना रही. यात्रा मार्ग पर चारों ओर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और पूरा वातावरण एक राष्ट्रगान जैसी अनुभूति से भर गया.

नागरिकों की उमड़ी सहभागिता
यात्रा में सुंदर नगर की आम जनता, महिलाएं, युवाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए. इसके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, अनेक कार्यकर्ता तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों की भी उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: गम्हरिया में जुटे संताली सिनेमा के सितारे, मिला सम्मान